BJ News:हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में कर्फ्यू के दो दिन बाद मिली छूट में लोग जरूरी सामान खरीदने के लिए घरों से निकले हैं. बता दें कि संपूर्ण हिमाचल में मंगलवार को शाम 5 बजे कर्फ्यू लगा था. इसके साथ ही ये छूट जिला चंबा में एक दिन छोड़ कर सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगी.
चंबा के डोगरा बाज़ार की एक मेडिकल शॉप पर दुकानदार भी संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के लिए दुकानों के बाहर गोले बनाकर सामान दे रहे हैं.शहर की अधिकतर दुकानों के बाहर दुकानदार एक-एक मीटर की दूरी पर गोले लगाकर सामान बेच रहे हैं.
जिला मुख्यालय में मेडिकल,करियाना शॉप और सब्जी मंडी के बाहर दुकानदारों ने एक-एक मीटर की दूरी पर गोले लगाए हैं. इसके साथ ही पुलिस और जिला प्रशासन भी अपने काम को बखूबी अंजाम दे रही है.
इस दौरान पुलिस सोशल डिस्टेंस की बार-बार अपील करती दिखी.साथ ही ज्यादातर ग्राहक मास्क लगाए हुए बाजार पहुंचे हैं. इसके अलावा कोरोना वायरस के चलते सम्पूर्ण भारत में अगले आदेशों तक लॉक डाउन जारी है.