Bhaijaan ka Gyaan-हर कोई सदा जवान रहने के लिए ना जाने क्या क्या इस्तेमाल करता रहता है. जिससे उसकी खूबसूरती और जवानी बने रहे. कोई महंगे महंगे उत्पादों का जम कर प्रयोग करता है तो कोई युवा दिखने के लिए सर्जरी कराने से भी गुरेज़ नहीं करता है. ऐसे में अगर समाज में बूढ़ा दिखने का कीड़ा फैल जाए तो क्या होगा. सोशल मीडिया पर ऐसी ही एक app जिसका नाम FaceApp है जो लोगों को बूढ़ा दिखाने के लिए काफी वायरल हो रही है. इसमें लोग अपनी जवान तस्वीर अपलोड करते हैं और वो उनके बूढ़े रूप में तब्दील हो जाती है. जिससे लोगों में काफी रोमांच और एक मनोरंजन का नया साधन बन रहा है. आप अंदाज़ा लगा सकते हैं की लोग इस FaceApp का इतना धड़ल्ले से इस्तेमाल कर रहे हैं के इसके server तक में error आना शुरू हो गया है. जिससे ये app offline हो गई है. लिहाज़ा ये App तो देर सवेर चल ही पड़ेगी पर लोग खुद को बूढ़ा दिखाने के लिए दिल से भी बूढ़े होते जा रहे हैं. इसलिए दिल को जवान रखे चाहे उम्र किसी पड़ाव में भी आए. #Bhaijaan ka Gyaan
