BJ Bole To:बॉलीवुड में आमिर खान (Aamir Khan) के साथ फिल्म ‘दंगल (Dangal)’ से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस जायरा वसीम (Zaira Wasim) अब एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं. लेकिन जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 (Article 370) हटाए जाने के बाद जायरा वसीम ने कई बार ट्विटर पर फैन्स के साथ अपने विचार साझा किए थे. अब एक बार फिर जायरा ने कश्मीर के हालात पर रिएक्ट किया है, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कश्मीर की हालत पर अपनी चिंता व्यक्त की है और साथ ही सरकार पर निशाना भी साधा है.
जायरा वसीम (Zaira Wasim) ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, “कश्मीर लगातार उम्मीद और हताशा के बीच झूल रहा है. यह निराशा और दुःख के स्थान पर शांति का एक झूठा और असहज लक्षण है. हम कश्मीरी एक ऐसी दुनिया में जी रहे हैं, जहां किसी की स्वतंत्रता पर प्रतिबंध लगाना काफी आसान है. हमें ऐसी दुनिया में क्यों रहना पड़ रहा है, जहां पर हमारी जिंदगी और इच्छाओं को नियंत्रित किया जा रहा है? हमारी जिंदगी को लेकर तानाशाही हो रही है और उन्हें तोड़ा-मरोड़ा जा रहा है. हमारी आवाजों को खामोश करना इतना आसान क्यों है?”
जायरा वसीम (Zaira Wasim Instagram) ने आगे कहा, “हमारी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर पर्दा डालना इतना आसान क्यों है? क्यों हमें कभी भी अपनी राय रखने की इजाजत नहीं दी जाती. हमें उन फैसलों को नापसंद करने की इजाजत नहीं दी जाती, जो हमारी इच्छाओं के विपरीत है. ऐसा क्यों है कि हमारे विचार का कारण देखने की कोशिश करने के बजाय, हमारे विचारों को निंदनीय बता दिया जाता है?” जायरा वसीम ने सरकार और लोगों से ऐसे कई सवाल पूछे हैं, जिनका जवाब देना काफी मुश्किल है. उनका यह पोस्ट भी खूब वायरल हो रही है.